Apnu Uttarakhand

एमडीडीए कार्यालय में सीएम का औचक निरीक्षण,अधिकारी नहीं दे पाए सीएम को जानकारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित एमडीडीए कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया… इस दौरान सीएम धामी ने पेंडिग कार्यों की जानकारी ली, लेकिन सीएम ने जो भी कार्य की जानकारी ली उनका विवरण अधिकारी मुख्यमंत्री को नहीं दे पाए… हालांकि सीएम धामी का कहना है कि शाम के समय कार्यलय पहुंचे है इस वजह से उन्हे किसी भी कार्य की जानकारी नहीं मिल पाई.. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से जुड़े जो भी कार्यलय उनका निरीक्षण करेंगे, ताकि आम जनता के किसी भी कार्य में कोई अड़चन ना आए… इसके साथ ही सीएम ने पेडिंग पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए… और किसी तरह की कोई दिक्कत आम जनता को एमडीडीए में अपने कामों को लेकर न हो यह भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए वही एमडीडीए सचिव हरवीर सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो जानकारियां मांगी गई है उन जानकारियों को वह मुख्यमंत्री को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण में एमडीडीए के कर्मचारी भी मुख्यमंत्री के आने से हाफ़नते हुए नजर आए मुख्यमंत्री ने जो भी जानकारी कर्मचारियों से भी मांगी कर्मचारी भी सही से मुख्यमंत्री के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब उन्हें नहीं दे पाए।

Exit mobile version