Apnu Uttarakhand

ऋषिकेश सीट पर नामांकन वापस लेने का सूरवीर सिंह सजवाण को मिला इनाम,कांग्रेस ने बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूरवीर सिंह सजवाण को कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव के समय बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ऋषिकेश विधानसभा चुनाव से निर्दलीय मैदान में उतरे सूरवीर सिंह सजवाण को मनाने में पार्टी जहां कामयाब रही है और नामांकन वापसी के आखिरी दिन सजवाण ने नाम वापस ले लिया वही उन्हें चुनावी मैदान में हटने का तोहफा पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उत्तराखंड की सियासत में शूरवीर सिंह सजवाण की गिनती कद्दावर नेताओं में होती है, जो यूपी की सियासत से लेकर उत्तराखंड की सियासत में हावी रहे हैं, हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में देवप्रयाग विधानसभा सीट से जहां वह निर्दलीय चुनाव लड़े और चुनाव हार गए तो वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में देवप्रयाग विधानसभा सीट से टिकट न मिलने को लेकर निर्दलीय मैदान में लड़े और चुनाव हार गए लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा सीट से तैयारी की हुई थी लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किया ऐसे में पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

Exit mobile version