Apnu Uttarakhand

सस्पेंड आरटीओ पठोई ने रखा सचिव के सामने अपना पक्ष,बताई समय पर ऑफिस में उपस्थित न होने की वजह

देहरादून। CM धामी के द्वारा सस्पेंड किए गए आरटीओ का बयान

फोन पर बात करते हुए रखा दिनेश चंद पठोई ने अपना पक्ष

विकास नगर में शासकीय कार्य निपटाने के चलते आज सुबह ऑफिस नहीं पहुंचापाया था – पठोई

1 बजे से विकास नगर में वाहनों की होनी थी नीलामी

ऑफिस पहुंचने की बजाय,सीधे विकास नगर के लिए हुआ था रवाना

जिस समय सीएम आरटीओ ऑफिस पहुंचे उस समय विकास नगर जाते समय प्रेमनगर में था मौजूद

आरटीओ दफ्तर में कुल 29 कर्मचारियों है नियुक्त

29 कर्मचारियों में से 21 कर्मचारियों ने उपस्थिति करा दी थी दर्ज

कुछ कर्मचारी 10:05 मिनट तक पहुंच चुके थे दफ्तर

95 प्रतिशत कर्मचारियों की आज रही आरटीओ ऑफिस में उपस्थिति

सस्पेंड आरटीओ दिनेश चंद पठोई ने परिवहन सचिव के समक्ष भी रखा अपना पक्ष

Exit mobile version