Apnu Uttarakhand

नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए टास्क फोर्स का किया जाएगा गठन,शिक्षकों के साथ शिक्षाविदों की भी ली जाएगी राय

देहरादून । उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर मंथन शुरू हो गया है,इसी को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से वर्चुअल क्लासरूम से संवाद किया और नई शिक्षा नीति की पहलुओं पर चर्चा की । नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें शिक्षाविदों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के साथ समस्त शिक्षकों की राई भी ली जाएगी कि आखिर किन पहलुओं को नई शिक्षा नीति में बेहतर तरीके से लागू किया जा सकता है ।

सरकारी और प्राइवेट का सिलेब्स एक समान हो

वहीं नई शिक्षा नीति पर मिल रहे सुझावों के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्राथमिक तक एक ही सिलेबस करने को लेकर भी सुझाव मिले हैं ।

आरटीई के तहत 12 तक शिक्षा निःशुल्क

नई शिक्षा नीति को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने नए भारत की नीव बताया है,अरविंद पाण्डेय का कहना है नई शिक्षा नीति से गरीब छात्रों को आरटीई के तहत 12 तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी,जो अभी तक 8 कक्षा तक दी जाती है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि नई शिक्षा नीति को लेकर अभी कई बैठके आयोजित की जाएंगी जिसमे बेहतर तरीके से नई शिक्षा नीति को लागू करने पर मंथन किया जाएगा ।

Exit mobile version