राजधानी देहरादून में प्रवेश करने पर लगेगा टैक्स,नगर निगम वसूलेगा एंट्री टैक्स,मालामाल बनने का निगम ने सोचा प्लान
देहरादून । लॉक डाउन के दौरान भले ही इन दिनों पर्यटक राजधानी देहरादून नहीं पहुंच रहे हैं । लेकिन लॉक डाउन हटने के बाद और स्थिति सामान्य होने के बाद राजधानी देहरादून पहुंचने वाली पर्यटकों को जेब ढीली करनी होगी । जी हां यह जेब ढीली पर्यटकों को टैक्स के रूप में करनी होगी । क्योंकि देहरादून नगर निगम ने देहरादून शहर में एंट्री करने वाले पर्यटकों पर टैक्स लगाने का प्लान तैयार कर दिया है । जिसके तहत देहरादून में एंट्री करने पर देहरादून नगर निगम टैक्स वसूलेगा । देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि अभी इस पर विचार चल रहा है,कि पर्यटको के देहरादून पहुंचने पर उनसे वाहन की एंट्री के रूप में टैक्स वसूला जाएगा । जल्दी नगर निगम इसका प्रस्ताव शासन को भेजेगा और शासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही नगर निगम पर्यटकों से देहरादून शहर में एंट्री करने पर टैक्स वसूली वसूलेगा। कुल मिलाकर देखें तो नगर निगम देहरादून का इसके पीछे जो कारण है वह सीधे तौर से नगर निगम की आय बढ़ाने का है, और जैसे ही नगर निगम पर्यटकों से देहरादून में एंट्री पर टैक्स वसूलने का काम शुरू कर देगा देहरादून नगर निगम मालामाल बन जाएगा । क्योंकि बड़ी तादाद में पर्यटक देहरादून में घूमने के लिए पहुंचते हैं। जो नगर निगम की आय भी बन जाएंगे ।