Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री के साथ संवाद में शिक्षकों और अभिभावकों ने की मांग,स्कूलों खोल दो सरकार

देहरादून।  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जाने को लेकर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बने वर्चुअल क्लास रूम के स्टूडियो से संवाद किया । संवाद में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्कूल खोलने पर शिक्षकों और अभिभावकों की राय को जाना, इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों ने स्कूल खोले जाने को लेकर सहमति भी दी ।वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि जो भी सुझाव शिक्षकों और अभिभावकों से मिले हैं उन्हें वह 14 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखेंगे। ज्यादातर शिक्षक और अभिभावक 10वीं और 12वीं कक्षाओं को शुरू करने को लेकर सुझाव दे रहे हैं।

 

Exit mobile version