प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षक संगठन,30 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम,नहीं तो शिक्षक करेंगे अनशन
देहरादून। डाइट देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई । जिसमें गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल के अध्यक्ष और मंत्री ने भी प्रतिभाग किया । बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि अगर सरकार प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को 30 अगस्त तक निरस्त नहीं करती है तो संगठन प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त एवं शत प्रतिशत पदोन्नति हेतु आंदोलना करेगा। जिसको लेकर कार्यक्रम प्रस्ताव भी जारी किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नतम रहेगी-
1. 30 अगस्त 2024 को दोनो मंडल अपने जनपदों की बैठक आहूत करेंगे।
2. 02 सितंबर को विद्यालय में चौक डाउन ।
3. 05 सितम्बर “शिक्षक दिवस” पर काली पट्टी बाध कर प्रदर्शन किया जाएगा।
4. 06 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश (सीएल) को लेकर जिला मुख्यालय में आंदोलन करेगा।
5. 09 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल की समस्त कार्यकारिणी निदेशालय में धरना प्रदर्शन।
*क्रमिक अनशन*
10 सितंबर-जनपद: देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग
11 सितंबर : जनपद: हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी
12 सितंबर: टिहरी, चंपावत,
13 सितंबर: उधम सिंह नगर पिथौरागढ़, चमोली
*आमरण अनशन*
14 सितंबर: पौड़ी, बागेश्वर
प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा उन सभी अध्यापकों को धन्यवाद प्रेशित किया गया जिन्होंने माननीय न्यायालय से वरिष्ठता के संबंध में अपनी याचिका वापस ली है।साथ ही उन सभी विधायकों को भी धन्यवाद प्रेषित किया गया जो प्रधानाचार्य भर्ती विषय में संघटन के साथ हैं।बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ,महामंत्री रमेश पैनुली, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ,संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह , गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल , मंत्री हेमंत पैन्युली , कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह मार्टोलिया , मंत्री रविशंकर गुसाई एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा सम्मिलित रहे।