कोरोना वायरस महामारी बचाओ में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र,ड्यूटी से पहले कई मांगो को पूरा करने की मांग
देहरादून । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रवासियों की घर वापसी पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए विद्यालय में शिक्षकों को नोडल अधिकारी बनाए जाने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर कई मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है,मुख्यमंत्री को भेजें पत्र में प्राथमिक शिक्षक संघ ने लिखा है कि कई शिक्षक ऐसे हैं जो लॉक डाउन के बाद अवकाश होने के बाद अपने परिवार के साथ अपने गृह जनपदों में हैं,और उनकी ड्यूटी दूसरे जनपदों में ऐसे में शिक्षक अपने तैनाती स्थल पर जा रहे हैं तो प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार हर किसी व्यक्ति को कोरोटाइन्ट किया जा रहा है, ऐसे में यदि शिक्षक अपने घर से अपने तैनाती वाले यानी अपनी स्कूल में जाता है तो उन्हें कोरोटाइन्ट किया जाएगा,अगर शिक्षकों को कोरोटाइन्ट किया जाएगा तो शिक्षक अपनी सेवाएं कैसे देंगे । इसलिए जो शिक्षक अपने घर मे है उनकी ड्यूटी वही लगाई जाए। साथ ही शिक्षक को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए उपकरण दिए जाएं,साथ ही शिक्षकों का स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाए ।