Apnu Uttarakhand

शिक्षक संगठन ने शिक्षा महानिदेशक को भेजा ज्ञापन,कोविड महामारी में वेतन जारी न होने से दिक्कतों को कराया अवगत

देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा संघ जनपद देहरादून के द्वारा विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को पत्र भेजकर सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में मार्च महीने से वेतन भुगतान किए जाने की जानकारी दी गई है, साथ ही विद्यालय शिक्षा महानिदेशक से मांग की गई है,कि जनपद देहरादून की कई शिक्षकों को कोविड-19 संक्रमण के उपचार में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अतः सहायता प्राप्त विद्यालय हेतु शासन द्वारा वेतन बजट तत्काल अवगत करवाने का एवं भविष्य में प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग वह करते हैं। साथ ही शिक्षकों का कहना है कि राज्य में स्थित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों,जूनियर हाई स्कूलों एवं प्राइमरी विद्यालयों को आज दिनांक तक मार्च एवं अप्रैल एवं कई विद्यालयों को फरवरी 2021 का भी वेतन नहीं मिलने के कारण वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं में भारी रोष है। इसलिए वह मांग करते हैं कि शिक्षकों का वेतन जल्द जारी किया जाए।

Exit mobile version