शिक्षक संगठन की बड़ी मांग हुई पूरी,1300 शिक्षकों के पद स्कूलों में होंगे स्वीकृत,शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्धारा शिक्षक संगठन की बड़ी मांग को मानते हुए शाररिक शिक्षा को उत्तराखंड में विषय के रूप में मान्याता मिल गई है। जिसको लेकर विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड के द्धारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बार्ड की तर्ज पर अब उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता पदों तक शाररिक शिक्षा एक विषय के रूप में लागू हो जाएगा। उत्तराखंड के शिक्षक नेता भी लम्बे समय से शाररिक शिक्षा को विषय के रूप में मान्यता देने की मांग कर रहे थे। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शाररिक शिक्षा विषय को मंजूरी मिलने के बाद स्कूलों में करीब 1300 से ज्यादा पद सृजित होंगे। खुद शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी है कि शाररिक शिक्षा को विषय के रूप में मंजूरी मिलने से करीब 1300 पदों पर युवाओं को रोजगार का मौका मिल जााएगा। वहीं खास बात ये है कि शाररिक शिक्षा विषय एलटी तक स्वीकृत है लेकिन जब शाररिक शिक्षा के शिक्षका को प्रमोशन की बात आती थी तो वह दूसरे विषय से प्रमोशन पाता था,लेकिन अब यह दिक्कत भी दूर हो जाएगी। वहीं उत्तराखंड में बम्पर पदों पर शाररिक शिक्षकों की भी भर्ती होगी। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षकों के साथ उन बेरोजगार युवाओं को भी शुभकामनाएं दी है जो शाररिक शिक्षा को विषय के रूप में मंजूरी देने की मांग कर रहे थे।