उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को नंबर देने का शिक्षकों ने दिया सुझाव,क्या सरकार करेगी सुझाव पर अम्ल

देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून द्वारा कक्षा 10 एवं 12 के मूल्यांकन के संबंध में आज अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी को उनके द्वारा निर्गत 17 जून 2021 के पत्र के संबंध में अपने सुझाव प्रेषित किए गए । जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि अपर निदेशक के पत्र अनुरूप 2 नवंबर 2020 के बाद चार मासिक परीक्षाओं, अर्धवार्षिक परीक्षा तथा प्री बोर्ड परीक्षा के अंको को मांगा गया है जबकि कई वर्षों से मासिक परीक्षाओं का आयोजन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा तथा अर्ध वार्षिक , वार्षिक तथा प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जनपदीय परीक्षा समिति द्वारा किया जाता रहा है। इन परीक्षाओं की तिथि व प्रश्न पत्र विभाग द्वारा ही उपलब्ध कराए जाते थे । सत्र 2020- 21 में विभाग द्वारा उक्त परीक्षाओं को संपन्न कराने हेतु या विद्यालय द्वारा अपने स्तर से संपन्न कराने हेतु कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए , केवल गृह वार्षिक परीक्षा हेतु समय सारणी उपलब्ध कराई गई तथा प्रश्न पत्र का निर्माण विद्यालय स्तर पर कर परीक्षा संपन्न करवाने हेतु निर्देश दिए गए , जिसे समस्त विद्यालयों द्वारा समय से संपन्न करवा कर परीक्षा फल भी घोषित कर दिया गया था। जिला मंत्री अनिल नौटियाल द्वारा कहा गया कि विद्यालय खुलने के उपरांत भी विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति अत्यंत न्यून रही जिसकी सूचना प्रतिदिन विद्यालय द्वारा विभाग को भेजी जाती रही है ।अत्यंत कम संख्या के कुछ विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन /ऑफलाइन मासिक परीक्षा तथा प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया । विभागीय निर्देश न होने तथा छात्र संख्या न्यून होने के कारण अधिकांश विद्यालयों में इन परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं हो सका। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून द्वारा अपर निदेशक महोदय को सुझाव दिया गया कि 2 नवंबर 2020 के बाद विद्यालय खुलने पर किन-किन विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन मासिक परीक्षा तथा प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया है तथा उसमें कितने विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं उसका संख्यात्मक विवरण मांगा जा सकता है ,जिससे कि वस्तुस्थिति का पता चल सके तथा कक्षा 10 के मूल्यांकन हेतु कक्षा 9 के परीक्षाफल व कक्षा कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तथा कक्षा 12 हेतु कक्षा 10 एवं 11 के परीक्षा फल व कक्षा 12 के आंतरिक मूल्यांकन को आधार बनाकर परीक्षा फल घोषित किया जाना उचित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!