शिक्षा विभाग के साथ शिक्षक संघ की वार्ता विफल,तालाबंदी पर अड़े शिक्षक,
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जहां जारी है, तो वहीं 6 नवंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव के साथ तालाबंदी का ऐलान किया गया है,जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ आज वार्ता की गई,कि शिक्षक तालाबंदी ना करें । जिस पर बैठक में सहमति नहीं बनी है।
शिक्षक संघ शिक्षकों की मांग को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है और 6 नवंबर को तालाबंदी का ऐलान पर अड़ा हुआ है,वही 6 नवंबर के दिन शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से लोकसभा चुनाव में मतदान न करने को लेकर भी संकल्प लिए जाने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर शपथ पत्र तैयार किया जा चुका है ऐसे में देखना ही होगा कि राष्ट्रीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान के नेतृत्व में जो आंदोलन आगे बढ़ रहा है वह क्या कुछ रुक 6 नवंबर के बाद लेता है।