16 अक्टूबर को शिक्षक फिर देंगे धरना,सभी जिलों के मुख्यशिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने का कार्यक्रम
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की प्रंतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर राज्य के 13 जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को पदाधिकारियों द्वारा एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। इससे पूर्व शिक्षकों ने 08 अक्टूबर को देहरादून की सड़कों पर अपना दम दिखाया था, वार्ता का विकल्प खुला रखने के बावजूद अभी तक विभाग एवं सरकार की ओर से कोई संकेत नहीं मिल रहे अतः आगामी 16 अक्टूबर को मजबूर होकर जनपदों में धरना किया जाना आवश्यक है।
जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष कुलदीप कंडारी ने कहा है, की प्रान्त के निर्देशों के क्रम में धरने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सोमवार को मयूर विहार स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरने का कार्यक्रम तय है, जिसकी सूचना सभी सम्बंधित को दे दी गयी है।
जिला मंत्री अर्जुन पंवार द्वारा बताया गया है कि आयोजित धरने में जनपद एवं ब्लॉक के समस्त निर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाना है। तथा प्रांतीय पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने समस्त सदस्यों से अपील की है कि स्वेच्छा से कोई भी साथी धरने में शामिल हो सकता है।