उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव का बढ़ा कार्यकाल,पढ़िए कब तक के लिए बढ़ा कार्यकाल
देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार मिला है। उनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा था। अब राधा रतूड़ी के कार्यकाल को एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली मुख्य सचिव हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्य सचिव पद की कमान संभाली थी। आपको बता दें कि राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है।