राहुल गांधी के आवास काऊ के पहुंचने से उठा पर्दा,काऊ ने किया बड़ा खुलासा
देहरादून। उत्तराखंड में जारी सियासी उठापटक के बीच राहुल गांधी के आवास भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के पहुंचने को लेकर पर्दा उठ चुका है। खुद भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह राहुल गांधी के आवास पहुंचे थे,लेकिन क्यों वह राहुल गांधी के आवास पहुंचे थे,यह भाजपा हाईकमान जानता है। ऐसे में राहुल गांधी के आवास उमेश शर्मा काऊ के पहुंचने के दो मायने निकाले जा रहे हैं, पहला तो यही कि क्या यशपाल आर्य को मनाने की जिम्मेदारी उमेश शर्मा काऊ को भाजपा हाईकमान ने दी थी, जो राहुल गांधी के आवास पर बैठे यशपाल आर्य और संजीव आर्य को मनाने के लिए पहुंचे थे। वहीं दूसरा जो माइने निकाला जा रहा है वह यही निकाला जा रहा है कि क्या उमेश शर्मा काऊ यशपाल आर्य और संजीव आर्य के साथ कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते थे,जो राहुल गांधी के आवास पहुंचते ही उनका मन परिवर्तन हो गया और उन्होंने अपनी दिल की आवाज न सुनकर अनिल बलूनी की बात पर विश्वास करते हुए राहुल गांधी के घर पहुंचने के बाद अपने कदम कांग्रेस में जाने की वजह भाजपा मुख्यालय की तरफ खींच लिए। हालांकि उमेश शर्मा काऊ का जो बयान है उससे तो यही होता है कि हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी थी उसके तहत वह काम कर रहे थे,यानी साफ है कि काऊ की बात पर भरोसा जताया तो काऊ को भाजपा हाईकमान ने यशपाल आर्य को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।