Apnu Uttarakhand

देहरादून के द आर्यन स्कूल पर लटक रही है एपिडेमिक एक्ट के तहत कारवाई की तलवार,लॉक डाउन के उल्लंघन का आरोप

देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में एपिडेमिक एक्ट 2020 को लागू किया है,यानी सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर एपिडेमिक एक्ट की तहत की जाएगी,देहरादून के मसूरी रोड़ स्थित द आर्यन स्कूल पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कारवाई की तलवार लटक रही है । जी हां स्कूल प्रबंधन पर बिना वजह 3 कर्मिकों को लॉक डाउन अवधि में वेतन काटने के साथ ही नौकरी से निकाले जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत जिला अधिकारी देहरादून के पास पहुंची तो उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से स्कूल के खिलाफ करावाई के निर्देश दे दिए,जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पौन्यूली ने स्कूल के प्रबंधन से निकाले गए कर्मचारियों का पूरा वेतन जारी करने के साथ ही स्कूल को कर्मचारियों को बेवजह निकाले जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है,और स्पष्टीकरण करण न देने पर एपिडेमिक एक्ट के के तहत कारवाई की बात कही है। वही देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी कहा है कि एपिडेमिक एक्ट के तहत स्कूल पर करवाई की जाएगी।

Exit mobile version