Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,एलटी से प्रवक्ता पदों पर जल्द प्रमोशन के निर्देश,डायट के खाली पदों को भरने के निर्देश,अधिकारियों को मिलेंगे नए वाहन

देहरादून। शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर है,शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्देश शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने अधिकारियों को दिए हैं, सबसे बड़ा निर्देश पदोन्नतियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिए हैं । शिक्षा मंत्री का कहना है कि समयबद तरीके से पदोन्नति की जाए,इसका पूरी तरीके से पालन शिक्षा विभाग के अधिकारी करें। वही एलटी से प्रवक्ता पदों पर भी प्रमोशन करने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने भी हैं वही जो तकनीकी पर प्रमोशन को लेकर फंसा है उसे शिक्षा सचिव को दूर करने के लिए कहा है। पदोन्नति के अलावा कई और निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिए है,जो इस प्रकार है।

डायट के खाली पदों को भरने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिए हैं।

एससीईआरटी का ढांचा गठन करने के भी निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिए हैं।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के लिए नियमावली बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 55 स्कूलों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों के पास वाहन नहीं है,उनको वाहन दिए जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने दी है, जिन अधिकारियों के पास पुराने वाहन है उन्हें भी बदलने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने भी यहां तक कि खंड शिक्षा अधिकारियों को भी वाहन दिए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश शिक्षा मंत्री धन सिंह ने दिए हैं।

Exit mobile version