Apnu Uttarakhand

भाजपा संगठन ने दिए कैबिनेट मंत्रियों को 5 बिंदुओं को लेकर निर्देश,हर माह प्रभारी जिलों में जाकर करना होगा5 बिंदुओ पर काम

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा संगठन अब धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रहा है,भाजपा सरकार और संगठन ने अब अपने मंत्रियों को प्रभरी जिलों का दौरा अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिया है,भाजपा हाईकमान के साथ हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्री मण्डल बैठक में ये निर्देश मंत्रियो को दिया गया है,राज्य के सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को संगठन की ओर से अपने प्रभारी जिलों का अनिवार्य रूप से दौरे करने के निर्देश दिए गए हैं,मंत्रियों का पांच बिंदुओं का रोड मैप सौंपा गया है,मंत्रियों को अपने हर दौरे का फीड बैक सरकार और संगठन को सौंपना होगा,महीने में एक दिन मंत्रियो को प्रभारी जिलों का दौरा करना अनिवार्य होगा। जिन पांच बिंदुओं को लेकर मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं वो,इस प्रकार है।

1 – प्रभारी जिला में रात्रि प्रवास के सभी मंत्रियों को निर्देश

2 – जिलों में लगाएंगे जाकर मंत्री लगाएंगे जनता दरबार

3 – पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिलों में बैठके कर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को समाधान करने के निर्देश

4 – जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा के निर्देश,साथ ही सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के भी निरीक्षण के दिए गए निर्देश

5 – समन्वय टोली(भाजपा संगठन के जिले के कोर ग्रुप) के साथ बैठक करने के भी निर्देश

Exit mobile version