Apnu Uttarakhand

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई,खण्ड शिक्षा अधिकारी के वेतन पर लगाई रोक तो प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित

देहरादून । सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर खंड शिक्षा अधिकारी पोखडा के वेतन पर जहां पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज के द्वारा रोक लगा दी गई है, तो वही प्रधानाध्यापिका को भी निलंबित किया गया है। दरअसल पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज के द्वारा ग्राम बगड़ विकासखंड पोखरा में चौपाल कार्यक्रम लगाकर जनता की शिकायतों के निवारण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी पोखडा को भी दी गई थी,लेकिन वह कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे,वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़ की प्रधानाध्यापिका भी अनुपस्थित रही। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज के द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए पोखरा की प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी विवेक रावत की वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोग लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है तो वही 1 सप्ताह के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण भी मांगा गया संतोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध न होने की दशा में प्रशासनिक कार्रवाई की बात भी कही गई है।

Exit mobile version