Apnu Uttarakhand

गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र को बढ़ाये जाने के मुख्यमंत्री ने दिए संकेत,विधायक कर रहे हैं सत्र बढाने की मांग

देहरादून । गैरसैंण में आयोजित किए गए बजट सत्र बढ़ाए जाने की कई विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बयान देते हुए कहा कि गैरसैंण में 3 मार्च से लेकर 7 मार्च तक सत्र आयोजित किया गया है,सरकार पहले 1 मार्च से सत्र आयोजित करने पर विचार कर रही थी लेकिन ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव के चलते सत्र को 1 मार्च से शुरू नहीं किया गया ।विधानसभा में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बयान दिया है । आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायकों की ओर से सत्र बढ़ाए जाने की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।जिस पर मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी है । साथ ही मुख्यमंत्री का कहना है कि यदि अगर जरूरत पड़ी तो होली के बाद बजट सत्र को बढ़ाया जा सकता है । ऐसे में देखना ये होगा कि क्या जब गैरसैंण में सत्र शुरू होता है तो विधायक सत्र बढ़ाये जाने की मांग करते है और विधायकों की मांग पर सरकार सत्र की अवधि बढाती है ।

Exit mobile version