Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जल्द जाएंगे अयोध्या,भेष बदलकर राम मंदिर के लिए जनजागरण अभियान चलाते थे सीएम

देहरादून । भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर की नींव रख दी है,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी राम मंदिर की आधार शीला रखे जाने पर सभी को बधाई दी । वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राम मंदिर आंदोलन को लेकर अपने संस्मरण भी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि जब राम मंदिर बनाये जाने को लेकर आंदोलन चल रहा था उस दौरान आंदोलन के समय वह मेरठ में थे और भेष बदल कर एक पुलिस कर्मी के घर में में रहते थे, और राम मंदिर को लेकर अभियान चलाते थे । वहीं सीएम ने साफ कहा कि हम आम जनता से राम मंदिर के लिए सवा रुपया मांगते थे,उनके अनुसार उत्तराखंड के भी कई लोग इस आंदोलन से जुड़े थे । सीएम ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है और जल्द ही वह भी अयोध्या जाएंगे और भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्यो को देखेगे ।

Exit mobile version