कोरोना से हुई मौत के नए आंकड़ों पर कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल,मौत का आंकड़ा भयभीत करने वाला
देहरादून: आज शाम कोविड19 के संक्रमण व उसके कारण हुई मौतों के नए किर्तीमान पर कठोर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राज्य सरकार से सवाल किया कि 96 मौतों और सत्तावन सौ संक्रमितों के बाद सरकार किस आंकड़े का इंतज़ार कर रही है जब लोगों को ऑक्सीजन आईसीयू बैड व रेमिडिसेर आसानी से मिलेगा। धस्माना ने कहा कि आज दिन भर भी उनको लोगों के गिड़गिड़ाते फोन कॉल्स आते रहे आक्सीजन आईसीयू बैड व रेमिडिसेर इंजेक्शन के लिए। धस्माना ने कहा कि कल शाम से एक ब्रेन स्ट्रोक मरीज मैक्स हस्पताल में आपातकालीन वार्ड में इंतज़ार कर रहा है किंतु उसे आसीयू नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से राज्य भर में तबाही का मंजर चल रहा है जो लगातार बढ़ रहा है लेकिन सरकार केवल बयान और घोषणाएं कर रही है धरातल पर कुछ भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं है लेकिन आज पूरे दिन लोग ऑक्सीजन की मांग करते रहे। धस्माना ने कहा कि आज का मौत का आंकड़ा भयभीत करने वाला है और लोगों में भय के साथ भारी आक्रोश पैदा हो रहा है इस बात को राज्य सरकार को समझना चाहिए। उन्होंने सरकार को तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की।