Apnu Uttarakhand

देहरादून की जनता के अटके कामों को जिलाधिकारी करेंगे समाधान,सुनेगें जनता की समस्याएं

देहरादून । देहरादून की आम जनता के लिए बड़ी खबर है,जी हां कोरोनावायरस महामारी के चलते यदि आपकी कोई ऐसी समस्या जिसका समाधान जिलाधिकारी के माध्यम से होना था और वह नहीं हो पाई है, अब उसका समाधान जिलाधिकारी के माध्यम से हो सकेगा देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने 18 जून से जनता की समस्याओं को सुनने के लिए समय तय कर दिया सप्ताह में जिलाधिकारी 3 दिन जनता की समस्याएं सुनेंगे । सोमवार बुधवार और शनिवार के दिन जिलाधिकारी जनता की समस्याओं को जिलाधिकारी कार्यालय पर सुनेंगे इसके लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। खास बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सभी लोगों को पहनने के साथ दूरी बनाने के लिए कहा गया है।जिलाधिकारी 1 दिन में केवल 25 लोगों की ही समस्याओं को सुनेंगे जिसके लिए 1 दिन पहले जिला अधिकारी ऑफिस के दूरभाष नंबर पर आपको सूचित करना होगा।

Exit mobile version