नए साल पर शिक्षा विभाग में खुलने जा रहे हैं रोजगार के द्वार,बीआरसी – सीआरसी की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट,फोर्थ क्लास के भी भरे जाएंगे पद
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में धामी सरकार ने रोजगार के द्वार खोल दिए, हालांकि यह बात अलग है कि नियमित शिक्षकों के पदों को छोड़कर सरकार अब गेस्ट टीचरों के पदों के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने जा रही है, जिसके तहत करीब 1000 पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के आदेश जारी हो चुके हैं, तो वहीं जल्द ही बाकी 1300 पदों पर नियुक्ति के आदेश भी जारी हो जाएंगे। धामी सरकार के इस निर्णय से करीब 2300 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल जाएगा।
अतिथि शिक्षकों के अलावा शिक्षा विभाग में इन दिनों 900 से ज्यादा पदों पर बीआरसीसी सीआरसी की नियुक्ति का भी आदेश इसी महीने जारी होने वाला है, शिक्षा महानिदेशक का कहना है कि इसी महीने बीआरसी सीआरसी नियुक्ति को लेकर भी आदेश जारी हो जाएगा। पहली बार प्रदेश में बीआरसी सीआरसी के पदों को बेरोजगार युवाओं के माध्यम से भरा जाएगा, जिसके लिए नीति तैयार की जा रही है। आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से बीआरसी सीआरसी के पदों को भरा जाएगा। जिस से सीधे रूप से प्रदेश के 900 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल जाएगा जबकि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में फोर्थ क्लास के खाली पड़े 3000 पदों पर भी सरकार नए साल तक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगी।