Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग में फिर हो गया तबादलों का खेल,शिक्षा मंत्री तक को नहीं लगी भनक,चहिते शिक्षकों को एडजस्ट करने का आदेश हुआ जारी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर बड़ा खेल हुआ है। उत्तराखंड सरकार में जहां तबादला सत्र शून्य किया हुआ है वहीं उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कुछ खास चहिते शिक्षकों को एडजस्ट करने को लेकर गजब खेल खेला गया है। जिसके तहत 13 कर्मीको एससीईआरटी में तैनाती दी गई। जिन शिक्षकों को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रो से देहरादून में सेवाएं देने का इरादा है। इन शिक्षकों को नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर काम देहरादून में तैनाती दिए जाने की कार्य योजना है। हालांकि सरकार को इसका पता भी नहीं चला कि कब इन शिक्षकों को तैनाती दे दी गई है जिसके आदेश बकायदा जारी हो गए। आदेश में हैरान करने वाला वाकया भी देखने को मिला है जिसके तहत बाद में वो ट्रांसफर किए जाने की बात कही गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे तक को इसकी भनक नहीं लगी। जिन शिक्षकों को एडजस्ट करने की कोशिश की गई है बताया जा रहा है कि उन शिक्षकों के शिक्षा विभाग में बैठे पड़े पदों पर अधिकारी रिश्तेदार भी हैं, जिसके लिए इस तरीके का प्लान अपनाया गया।

शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने शिक्षा सचिव को फोन कर नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर पहले ही विशेषज्ञों के लिए अध्ययन का हवाला दिया गया है। जिसके तहत स्कूलों या अन्य शहरों से शिक्षक या कार्मिक को नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर काम न करने का हवाला दिया गया है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि एनसीआरटी पहले से ही नई शिक्षा नीति लागू करने पर काम कर रहा है जिसमें विशेषज्ञ के तौर पर कई शिक्षक और एससीईआरटी में मौजूद अधिकारी काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री के तर्क से साफ है कि शिक्षा मंत्री इसके पक्ष में नहीं है कि जिन शिक्षकों को एडजस्ट करने की कोशिश की गई है उसको स्कूलों से एससीईआरटी निदेशालय लाया जाए। ऐसे में देखना यही होगा क्या कि  जो आदेश जारी हुआ है क्या वह निरस्त होगा।

Exit mobile version