Apnu Uttarakhand

घण्टाघर पर युवती ने जमकर काटा हंगामा,पुलिस ने गाड़ी की सीज तो रोते हुए युवती मांगने लगे माफी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उत्तराखंड राज्य सरकार ने प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। यही नहीं, दुकाने खुलने के समय के साथ ही आवागमन के समय भी निर्धारित कर दिए हैं। ऐसे में सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही भी कर रही है। कार्रवाई के दौरान कार सवार महिला चालक ने पुलिस प्रशासन से बदसलूकी करती दिखाई दी। इस बदसलूकी के दौरान सड़कों पर लंबा जाम लग गया, बल्कि यह बहस करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा। गाड़ी में महिला चालक समेत 3 लोग सवार थे।जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने महिला चालक के कार्य को सीज कर कोतवाली ले आयी और महिला का आपदा के उलंघन के मामले में चालान भी काटा गया। यह ने कोतवाली में पहुंची महिला ने अपनी गलती स्वीकारते हैं पुलिस अधिकारियों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें यह ज्ञात था कि 12:00 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकते ऐसे में कुछ सामान खरीदने के लिए वह बाहर आई थी इसी बीच उनकी कार खराब हो गई और वह में बनवाने लगे जिसके चलते और समय लग गया।वही, कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि घंटा घर पर करीब 12 घंटे तक महिला चालक ने हंगामा किया उनको समझाया गया बावजूद इसके वह लोग लगातार हंगामा करते रहे जिसके चलते उनकी गाड़ी को सीज कर दिया गया और उन्हें गाड़ी में बिठाकर कोतवाली लाया गया। यही नहीं, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि घंटाघर ने बेवजह घूम रहे लोगों को लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है कि वो बेवजह घरों से बाहर ना निकले बावजूद इसके लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं। लिहाजा बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।

 

Exit mobile version