लॉक डाउन के चलते राजधानी में पेट्रोल पम्प और सब्जी मंडी सीमित समय के लिए खुलेंगी, समय जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च ताल जंहा लॉक डाउन कर दिया गया है,वहीं लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपब्धता के लिए भी समय निर्धारित कर दिया गया है,राजधानी देहरादून पेट्रोल पम्प खुलने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है,प्रातः 10: 00 बजे से शाम 5 बजे तक पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे ,जिला पूर्ति अधिकारी के आदेश के अनुसार समय के साथ ही पेट्रोल पम्प पर 1 नोजल और 1 नोजल डीजल से ही पेट्रोल और डीजल भर जाएगा।
8 घण्टे के लिए खुलेगी मंडी
आम जनता के लिए 24 घण्टे उपलब्ध होने वाली सेवाएं लॉक डाउन के चलते कुछ घण्टे के लिए खुल रही है,देहरादून की सब्जी मंडी की बात करें तो 24 घण्टे खुली रहने वाली मंडी अब केवल 8 घण्टे खुली रहेगी,सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर दिन में 2 बजे तक सब्जी मंडी खुली रहेगी।