गम्भीर है मामला,शिक्षा मंत्री की बैठक में अधिकारी ने गलत आंकड़े किए प्रस्तुत,शिक्षा महानिदेशक ने अधिकारी के खिलाफ बिठाई जांच
देहरादून। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा नैनीताल में आयोजित बैठक में गलत सूचना देने पर जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल हर्ष बहादुर चंद के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं,अपर निदेशक को महानिदेशक ने कहा है कि 5 दिसंबर तक प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए,शिक्षा महानिदेशक ने आदेश में कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हर्ष बहादुर ने 25 नवंबर 2022 को सर्किट हाउस में नैनीताल में शिक्षा मंत्री के द्वारा बुलाई गई बैठक में गलत आंकड़े प्रस्तुत किए गए,जिसको लेकर उनके खिलाफ जांच बिठाई गई है,साथ ही इससे इससे विभाग की भी छवि धूमिल हुई है। फिहलाल हर्ष बहादुर से उनकी जिम्मेददारी भी छीनी गयी है।