हाईकोर्ट पहुंचने जा रहा है शिक्षक संघ के चुनाव न होने का मामला,विभागीय अधिकारी और निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी को पार्टी बनाए जाने की तैयारी
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव का मामला हाई कोर्ट पहुंचने वाला है,राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हुए 4 साल का समय होने वाला है, लेकिन 4 साल के अंतराल में चुनाव की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई,जिससे कई शिक्षकों में आक्रोश भी है, वही अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गजरौला बाजपुर के शिक्षक गिरीश चंद्र पनेरु राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव और कुमाऊं मंडल में मंडल कार्यकारिणी के चुनाव न होने का मामला हाईकोर्ट में डालने जा रहे हैं, राजकीय शिक्षक संगठन के समय पर चुनाव ना होने को लेकर शिक्षक गिरीश चंद्र पनेरू का कहना है कि इसके लिए वह वर्तमान कार्यकारिणी को भी दोषी मानते हैं,तो विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल है,कि उनके द्वारा चुनाव समय पर नहीं कराए गए। जिसको लेकर वह हाईकोर्ट में याचिका डालने वाले हैं।
समय पर चुनाव न होना चिंताजनक – राम सिंह
वहीं राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान का भी कहना है, कि शिक्षक संगठन के चुनाव समय पर ना होना चिंताजनक है, इसलिए विभाग को भी समय पर चुनाव संपन्न करने के लिए उत्तरदाई होना चाहिए और राजकीय शिक्षक संगठन को भी इसके लिए उत्तरदाई होना चाहिए।