Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग के सबसे सीनियर अधिकारी आज होंगे सेवानिवृत्त,नए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर है,माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, सालों से आरके कुंवर शिक्षा विभाग को अपनी सेवाएं देते आ रहे थे, और शिक्षा विभाग में सबसे सीनियर अधिकारी भी आरके कुंवर ही थे,लेकिन आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से आरके कुंवर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आरके कुंवर के विदाई समारोह में बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। वहीं शिक्षा विभाग में लंबे समय से सेवाएं दे रहे माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुमार के विदाई समारोह में शिक्षा विभाग भी खास तौर से उन्हें विदाई देना चाहता है,जिसके लिए शिक्षा निदेशालय में खासतौर से उन्हें आज विदाई दी जाएगी। आर के कुँवर के सेवानिवृत्त होने के साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं,कि आखिरकार माध्यमिक शिक्षा निदेशक कौन होगा, जो माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी संभालेगा। सीनियरिटी के तौर पर देखे जाए तो सीमा जौनसारी की प्रबल दावेदारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के तौर पर मानी जा रही है,लेकिन जिस तरीके से शिक्षा विभाग में बात की जाए तो कई और चेहरे भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के लिए दावेदार माने जा रहे हैं, जिसके तहत वंदना गबर्याल और रामकृष्ण उनियाल भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक की दौड़ में बताए जा रहे हैं,ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर वरिष्ठता को माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक की दौड़ में प्राथमिकता से लिया जाता है या फिर व्यक्तिगत चेहरे के रूप में किसी अधिकारी को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Exit mobile version