Apnu Uttarakhand

टिहरी बांध का नाम श्रीदेव सुमन सागर,और संसद में श्रीदेव सुमन की मूर्ति हो स्थापित – नैथानी

देहरादून । पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्रीदेव सुमन के 76 वें बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस मनोभाव से उन्होंने टिहरी राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ जनांदोलन कर 84 दिनों के अनशन के बाद अपना बलिदान दिया उसे अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें समर्पित भाव से देश सेवा के लिए खड़ा रहना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखे साथ ही श्रीदेव सुमन ही के नाम से डाक टिकट जारी करने की मांग की है। साथ ही मंत्री प्रसाद नैथानी ने महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रीय रूप से श्रीदेव सुमन के भाग लिए जाने की बात कहते हुए, संसद भवन में श्रीदेव सुमन की मूर्ति को स्थापित करने की भी मांग भी की है।

Exit mobile version