Apnu Uttarakhand

शादियों में बढ़े शामिल होने वालों की संख्या,कोविड नेगिटिव रिपार्ट की बजाय वैक्सीन लगाने की हो अनिवार्यता,वेडिंग प्वाइंट कारोबारियों की मांग

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वेडिंग प्वाइंट कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ वेडिंग प्वाइंट स्वामी परेशान हैं दूसरी तरफ वेडिंग प्वाइंट से जुड़े लोगों की दिहाड़ी भी खत्म हो गई है। सरकार की गाइडलाइन के तहत शादी समारोह में सीमित लोगों की संख्या कर दी गई है। जिसके कारण अब तमाम शादियां लोग घर पर ही कर रहे हैं। वेडिंग प्वाइंट एसोसिएश के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की । उनसे मांग की गई की शादी समारोहों मे वर्तमान में लागू कोविड टेस्ट की अनिवार्यता को हटाया जाए। वेडिंग पांईट के क्षेत्रफल के हिसाब से शादी में आमंत्रित मेहमानों की संख्या तय की जानी चाहिए,साथ ही कोविड टेस्ट आरटीपीसीआर नेगिटिव रिपार्ट की बजाय,कोविड वैवैक्सीन लगाए गए व्यक्तियों को ही शादी में आमंत्रित करने का भी सुझाव दिया गया है, जिससे वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की भी बात वेडिंग पॉइंट कारोबारियों में कही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर अपनी मांग को रखने के अवसर पर वेडिंग प्वाइंट कारोबारियों में तरंजीत साहनी, पी पी सभेर्वाल, अमित रमोला, आलोक मित्तल, विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version