उत्तराखंड से बड़ी खबर

अधिकारियों ने खुद ले लिया प्रमोशन का लाभ,कर्मचारियों के प्रमोशन पर अड़चन का अड़ंगा,उत्तराखंड बनने के बाद नहीं मिला प्रमोशन का लाभ

देहरादून । राज्य सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु आदेश किए जा रहे हैं । लेकिन कुछ विभाग ऐसे जहां सरकार के आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । पुलिस दूरसंचार विभाग में पिछले 34 वर्ष से कर्मचारी एक ही पद पर कार्यरत है, व कई कर्मचारी पदोन्नति की आस लिए बिना प्रमोशन के रिटायर हो रहे हैं । अब जब कई वर्षों बाद प्रमोशन की बारी आई, तो विभाग के अधिकारियों द्वारा नई नियमावली का बहाना बनाकर कर्मचारियों की पदोन्नति को लगातार लटकाया जा रहा है । जहां एक और पिछले 3 महीने में पुलिस दूरसंचार के अधिकतर अधिकारियों ने खुद प्रमोशन के लाभ ले लिया है,और अपनी प्रमोशन की फाइल की अड़चनों को दौड़ भाग का दूर कर दिया वहीं दूसरी ओर जब बात कर्मचारियों के प्रमोशन की आयी तो नियमावली का बहाना बनाकर कर्मचारियों की पदोन्नति लंबित होने की बात कही जाती है । जबकि पुलिस दूरसंचार विभाग में पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर होती है जिस पर कोई विवाद नहीं है । पुरानी नियमावली से भी उन्हीं कार्मिकों के प्रमोशन होने हैं, जिनके नई नियमवाली बनने के बाद होने हैं। हैरत की बात यह है कि यह भी तब हो रहा है, जब उक्त विभाग के मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री हैं । जो की रात दिन कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु नए आदेश जारी करवा रहे हैं । लेकिन फिर भी विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!