Apnu Uttarakhand

शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूलों में कक्षाएँ संचालित करने का आदेश बना चर्चा का विषय,मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्थिति की स्पष्ट

देहरादून। शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शीतकाल अवकाश अवधि में कक्षाएं संचालित किए जाने का एक आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर के द्वारा जारी किया गया है। जो शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है। आदेश के तहत उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा द्वारा निर्गत शैक्षिक पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में दिनांक 26 दिसंबर 2022 दिनांक 31 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश निर्धारित है,हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षाओं की परीक्षाफल बढ़ाए जाने के दृष्टिगत शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शीतकालीन अवधि में कक्षा 10 एवं 12 के विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों की कक्षाएं संचालित किया जाना है, जिस हेतु संबंधित विषय अध्यापकों को अवकाश अवधि का प्रतिकार दे होगा,अतः उक्त के क्रम में आपसे अपेक्षा है कि आप के विकासखंड में संचालित शीत अवकाश वाली विद्यालय में अवकाश अवधि में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी विषय की कक्षाएं संचालित किए जाएं। इस आदेश को लेकर शिक्षकों के बीच चर्चा बनी हुई थी, कि आखिर कैसे मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों के लिए आदेश थोपा गया है, लेकिन जब इसी आदेश को लेकर हमने मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह लिपिकीय गलती से हुआ है,शिक्षकों को प्रतिकर देय की जगह उपार्जित अवकाश दिया जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो बागेश्वर जिले के जिन शीतकालीन अवकाश वाले शीत अवकाश अवधि में कक्षाएं संचालित किए जाएंगी उनको 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक शीत अवकाश के दौरान कक्षाएं संचालित किए जाने पर उपार्जित अवकाश दिया जाएगा।

Exit mobile version