उत्तराखंड से बड़ी खबर

हरक की नाराजगी हंसी में हुई तब्दील,25 करोड़ मिलते ही सीएम के साथ हरक ने किया डिनर,धामी को दिया आशीर्वाद

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है। डिनर डिप्लोमेसी के जरिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर की। इस मुलाकात में हरक सिंह रावत भी भावुक नजर आए। हरक बोले पुष्कर मेरा छोटा भाई है, मेरा पूरा आशीर्वाद व समर्थन मेरे छोटे भाई को है, माँ धारी देवी मेरे भाई की मनोकामना पूर्ण करे।

प्रदेश सरकार से कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की अनदेखी की खबरों पर आज विराम लग गया है। राष्टीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आश्वासन पर डा हरक सिंह रावत देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुचे। हरक सिंह रावत के मुख्यमंत्री आवास पहुचने से पहले ही संगठन तथा बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सगठन महामंत्री अजेय कुमार के साथ हुई वार्ता के पश्चात कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए प्रथम किश्त के रूप में 25 करोड की धनराशि आंवटित करने पर सहमति बन गयी है। इस घटनाक्रम पर प्रेस से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह हमारे परिवार की बात है, हरक सिंह जी हमारे परिवार में वरिष्ठ सदस्य है, हमने आपस में बैठकर इस बात का हल निकाल लिया है।

वार्ता के समाप्त होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाॅ हरक सिंह रावत को रात्री भोज के लिए मुख्यमंत्री आवास पर रोका तब हरक सिंह रावत ने रात्रि भोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ किया। इस दौरान दोनों नेताओं को आपस में हंसी मजाक करते हुए देखा गया। रात्रि भोज पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा संगठन महामंत्री अजेय कुमार भी डाॅ हरक सिंह रावत के साथ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!