उत्तराखंड से बड़ी खबर

एलटी भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द होगा घोषित,पुलिस सिपाही के पदों पर भी जल्द भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

देहरादून।  उत्तराखंड की कमान संभालने के बाद उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में रोजगार को लेकर एक नई मुहिम शुरू की जिसके तहत सरकारी नौकरी के तहत खाली पदों को भरने का अभियान व्यापक स्तर से चलाया जा रहा है खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उनके 3 साल के कार्यकाल में अब तक 17000 नौकरियां प्रदान कर दी गई है,जबकि जो भी पद प्रदेश में विभागों में खाली है,उनको भरे जानी की प्रक्रिया चल रही है,वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 4900 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है,जिसमे पुलिस आरक्षी के 2000 पद शामिल है, तो वहीं वन आरक्षी के भी 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है, विभिन्न विभागों में वन दरोगा इंटरमीडिएट विज्ञान की अर्हता के पदों पर 200 पदों पर विज्ञप्ति जारी होनी है साथ ही कनिष्क सहायक लेवल के 1150 पदों पर भर्ती होने है। इसके साथ ही कई अन्य पदों पर भी भर्ती होने है,जबकि 2000 पदों पर इसी माह आयोग द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, जिसमें सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में एलटी के 1400 के करीब पद है,जिनको जल्द नौकरी मिलने जा रहिए है ।

 

 

 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा भी नई भर्तियां निकलने वाली है,वहीं कई भर्ती प्रक्रियाएं आयोजित होनी है। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में जब से नकल विरोधी कानून बना है तब से पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरी मिल रही है,वही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया का कहना है कि आयोग की छवि पर जो सवाल बीच में उठे थे,उस से पार पाना बेहद चुनौती पूर्ण था, लेकिन नकल विरोधी कानून बनने के बाद अब युवाओं का भरोसा आयोग पर जगा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!