साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान मिली खुली तो दुकानदार पर होगा मुकदमा दर्ज,जिला अधिकारी ने आदेश किए जारी
देहरादून । राजधानी देहरादून में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है, जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार खुले रहने का संज्ञान लिया है। आपको बता दें कि लॉक डाउन के बाद जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन तय किए थे। लेकिन अब सभी दिन बाजार खुल रहे हैं जिसका संज्ञान देहरादून के जिलाधिकारी ने लिया है, जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यदि साप्ताहिक बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं से हटकर कोई दुकान खुली पाई जाती है,तो उस पर एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।