Apnu Uttarakhand

शिक्षक माता – पिता का पुत्र सेना में बनेगा अफसर,अभिनव जोशी ने बढ़ाया शिक्षिका माता और शिक्षक पिता का मान

देहरादून। आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर के छात्र अभिनव जोशी ने एनडीए( नेशनल डिफेंस एकेडमी) की अंतिम चयन सूची में 433 वा स्थान प्राप्त किया है । इसके लिए प्रारंभिक चरण की लिखित परीक्षा 14 नवंबर 2021 को संपन्न हुई थी । इसमें सफल घोषित होने के पश्चात अभिनव जोशी एसएसबी इंटरव्यू के लिए 2 अप्रैल 2022 को इलाहाबाद एसएसबी बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुए तथा 5 दिन तक चले एसएसबी इंटरव्यू मैं उन्हें सफल घोषित किया गया । इसके पश्चात हुए मेडिकल परीक्षण में भी उन्हें भारतीय सेना के लिए घोषित किया गया है । अंतिम चयन परिणाम लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 14 जून 2022 को जारी किया गया । अभिनव जोशी को भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा विद्यालय के परिवेश से प्राप्त हुई आर्मी पब्लिक स्कूल ,हेमपुर हेमपुर डिपो में स्थित है । विद्यालय में सेना के अधिकारियों का आना जाना भी लगातार बना रहता है जो अपने व्यक्तित्व से छात्र छात्राओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं । अभिनव जोशी ने एनडीए के लिए अलग से कोई कोचिंग प्राप्त नहीं की है उन्होंने अपनी संपूर्ण तैयारी अपने विद्यालय तथा घर पर ही की है । अभिनव जोशी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, विद्यालय की प्रधानाचार्या मालिनी शर्मा एवं अपने सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हैं, जिनके मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है । उनकी माताजी आर्मी पब्लिक आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर मैं ही जीव विज्ञान की अध्यापिका है तथा पिता शैलेंद्र जोशी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में शोध अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर में शोध अधिकारी के पद पर कार्य करने से पहले शैलेंद्र जोशी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। 

Exit mobile version