दिल बेकरार था गाना मचाने वाला है धूम,अन्नपूर्णा और अनन्त बडोला ने दिया है स्वर
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत रहते हुए अपनी आवाज़ का जादू बिखेरे हुए अपना लोहा मनवा रही स्वर कोकिला अन्नपूर्णा बिष्ट ,जिन्होने पुलिस गीत स्वर सम्राट अनूप जलोटा के साथ में जाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया है जिसकी पुलिस के उच्च अधिकारियों ,तथा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भी प्रशंसा के साथ साथ प्रशस्तिपत्रों से भी सम्मानित किया गया। कई एलबम,और कई गायकों के साथ अपने सुपरहिट गीत दे चुकी अन्नपूर्णा का नया हिंदी गाना “दिल बेकरार था”जल्द धूम मचाने आ रहा है। इसमें अन्नपूर्णा जी के साथ सिंगर अनन्त बडोला ने अपना साथ दिया है,और संगीत अमित कपूर का है।