Apnu Uttarakhand

ट्रांसफर एक्ट बना शिक्षा विभाग के लिए मुशीबत,एक्ट से बाहर आने के लिए शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है जी है शिक्षा विभाग में अधिकारियों के लिए भी लागू किए गए तबादला एक्ट विभाग के लिए शायद मुसीबत बनकर रह गया है । इसी मुशीबत को पार पाने के लिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तबादला एक्ट से बाहर करने की सोची है,जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए है कि वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तबादला एक्ट से बाहर रखने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। बताया जा रहा है कि ताबदले एक्ट की वजह से शिक्षा विभाग में कई मुश्किलें कई बार आ खड़ी हुई है,यदि किसी अधिकारी को कोई खास जिम्मेदारी विभाग में देनी हो तो उससे पहले उस का ट्रांसफर करने के लिए तबादला एक्ट आड़े आ जाता है,इसलिए अधिकारियों को दी जाने वाली जिम्मेदारी और जिम्मेदारी निर्वहन न करने वाले अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में एक्ट मुसीबत न बने इसके लिए कार्मिक विभाग को शिक्षा विभाग प्रस्ताव भेजेगा,शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए है जिस पर प्रस्ताव बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में ही नही कई और विभाग में भी प्रशासनिक पदों पर तबादला एक्ट की वजह से यही दिक्कत अधिकारियों के तबादलों को लेकर आ रही है।

Exit mobile version