हरीश रावत सरकार के आदेश को त्रिवेंद्र सरकार ने किया खारिज,सन्तो ने जताया सीएम त्रिवेंद्र का आभार
देहरादून। हरिद्धार में हर की पैड़ी क्षेत्र में गंगा की धारा को स्केप चैनल घोषित किए जाने आदेश को त्रिवेंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया है। हरीश रावत सरकार के द्धारा हरिद्धार में हर की पैड़ी क्षेत्र में गंगा की धारा को स्केप चैनल घोषित किया गया था,जिससे हरिद्धार में संतों में काफी रोष भी था,संतो का कहना कहना है था कि मां गगा की धारा को नहर नहीं माना जा सकता है,गंगा की अविरल धारा को गंगाा ही माना जाएगा। कुछ महिने पहले खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार के इस फैसले को लेकर पश्च्यताप भी किया था,और त्रिवेंद्र सरकार से मांग की थी,उनके समय के आदेश को सरकार निरस्त कर दे। हांलाकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के पश्च्यताप करने से पहले की घोषणा कर दी थी, कि वह उस आदेश का खारिज कर देंगे,जिससे गंगा की धारा स्केप चैनल घोषित हुई। आज मुख्यमंत्री आवास में गंगा सभा की मौजूदगी और अखाड़ा परिषदों के समक्ष मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी कि गंगाा को स्केप चैनल घोषित करने के आदेश को उन्होने खारिज कर दिया है। वहीें शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि दो से तीन दिन के भीतर शासनादेश भी जारी हो जाएगा। और मां गंगा की धारा गंगा की धारा की जानी जाएंगी। वहीं गंगा सभा और अखाड़ा परिषदों ने त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है और सभी को बधाई भी दी है।