Apnu Uttarakhand

CM ने जिन दो अधिकारियों को किया सस्पेंड,बीजेपी विधायक ने दी उन्हें क्लीन चिट,वीडियो वायरल करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

देहरादून। मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिन बाद ही जहां सीएम तीरथ सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सड़क निर्माण में घटिया डामरीकरण का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई और ऐई को सस्पेंड कर दिया था। वही लैंसडाउन के विधायक दिलीप सिंह रावत ने सस्पेंड किए गए जेईई और ऐई के समर्थन में उतर आए हैं। दिलीप सिंह रावत का कहना है कि उनकी ही विधानसभा का यह मामला है और जहां सड़क का डामरीकरण का कार्य चल रहा है,जिसमें जेई और ऐई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है क्योंकि जिस इलाके में सड़क का निर्माण हो रहा है वहां बिल्कुल भी धूप नहीं है। जिस वजह से सड़क का डामरीकरण पक्की होने में समय लगता है। लेकिन जिस व्यक्ति के द्वारा यह वीडियो वायरल किया गया है उसके द्वारा गलत वीडियो वायरल किया गया। क्योंकि आगे-आगे सड़क का डामरीकरण हो रहा था और पीछे से यह वीडियो बनाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में बात भी की है उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा है कि 1 हफ्ते के भीतर इस मामले जांच की जाय। और यदि जेई ऐई दोषी नहीं पाए जाते है तो उनका सस्पेंड के आर्डर को वापस कर देना चाहिए । साथ ही जिस व्यक्ति के द्वारा यह वीडियो वायरल किया गया है उसके खिलाफ f.i.r. होनी चाहिए। क्योंकि व्यक्ति के द्वारा गलत वीडियो बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के द्वारा यह वीडियो बनाया गया है,वह आम आदमी नही बल्कि आप पार्टी का नेता है।

 

Exit mobile version