Apnu Uttarakhand

हरीश रावत के द्वारा शेयर जिस वीडियो पर मचा हुआ है घमसान,पुलिस ने उस वीडियो को लेकर किया मुकदमा दर्ज,जल्द खुलासा करने की भी कही बात

देहरादून। कल पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी फेसबुक आइडी पर एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो को लेकर अब नया मोड़ सामने आया है। यह मामला डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में पोस्टल बैलेट पर एक ही व्यक्ति मुहर लगाता नजर आ रहा था, जो सेना की वर्दी में था।

 

वायरल वीडियो मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जल्द ही  मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।

 

एक दिन पहले वायरल  वीडियो  में पोस्टल वैलिड में गलत तरीके से मतदान किए जाने की बात को लेकर हरीश रावत ने भी वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में कुछ लोग गलत तरीके से वोटिंग करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version