Apnu Uttarakhand

सीएम की बातों और शिक्षा मंत्री के निर्देशों की हो रही है अनदेखी,शासन में बैठे अधिकारी शिक्षकों की भर्ती को नहीं दे रहे है मंजूरी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रोजगार देने की बात कर रहे हैं, वहीं उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक को हटाने के लिए शासन तैयार नहीं है, बड़ी बात यह है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कई दिन पहले अशासकीय स्कूलों में भर्ती पर रोक हटाए जाने को लेकर निर्देश जहां जारी कर चुके हैं। वहीं भर्ती पर रोक हटाने को लेकर संस्तुति भी दे चुके हैं। लेकिन शासन स्तर पर फाइल अटकी पड़ी है। बताया जा रहा है कि 10 दिनों से ज्यादा समय फाइल को सचिवालय में हो गया लेकिन आदेश जारी नहीं हो पाया है। जिससे उन बेरोजगारों का इंतजार रोजगार पाने को लेकर बढ़ा हुआ है जो भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य भी भर्ती पर रोक हटाए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन फिर भी शासन में बैठे अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रहा है।

Exit mobile version