Apnu Uttarakhand

शराब पीने के लिए युवक को नहीं दिया पानी,तो युवक ने कर दी 75 वर्षीय बुजर्ग की हत्या

देहरादून । तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में टिहरी।पुलिस द्वारा एक बार फिर से अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए एक और अनसुलझी हत्या की गुत्थी को सुलझाकर अभियुक्त को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है। उक्त प्रकरण जनपद के थाना हिण्डोलाखा क्षेत्र का है जहां पर ग्राम काफुलधार,पट्टी लामरीधार में गांव की ही एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला भामा देवी पत्नी स्व0 कलम सिंह पंवार का मृत शरीर चोटिल अवस्था में दिनांक 18/06/2021 उनके मकान के नीचे के खेतों में पत्थरों के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। थाना हिण्डोलाखाल पर एफआईआर पंजीकृत होने के पश्चात घटना के अनावरण एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु। एसएसपी द्वारा जनपद के विभिन्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक विशेष का गठन किया गया तथा विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये तथा SSP टिहरी गढवाल के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर व टिहरी द्वारा लगातार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । करीब 20 दिनों की कड़ी मेहनत के पश्चात दिशा-निर्देशों के अनुसार टीम द्वारा कठिन परिश्रम एवं सूझबूझ से कार्य करते हुये दिनांक 09/07/2021 को अभियुक्त को चिह्नित करते हुये गिफ्तार किया गया।

हत्या की वजह दिल दहलाने वाली

75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या आरोपी 28 साल के वीरेंद्र सिंह पंवार उर्फ विपिन पंवार के द्वारा इसलिए की गई,कि युवक ने अपने ही गांव की बुजुर्ग महिला से शराब पीने के लिए पानी मांगा, लेकिन जब बुजुर्ग महिला के द्वारा शराब पीने के लिए पानी नहीं दिया गया तो 28 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग की हत्या कर दी,हत्या करने के बाद युवक ने बुजुर्ग का शव घर के पास ही पत्थरों के नीचे दफना दिया जिसका पता तीन से चार दिन बाद चला। टिहरी एसएसपी की माने तो आरोपी के खिलाफ उन्होंने कॉफी एविडेंस हासिल की है जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया युवक की निशानदेही इसी बात से पता चल गई थी कि हत्या के बाद युवक ने अपनी शर्ट जो खून से लतपत थी उसे शव के पास ही फेंक दिया था, जबकि वृद्ध महिला जिसकी हत्या की गई उनके स्वर्गीय पति की शर्ट पहनकर आरोपी घटनास्थल से निकला हत्या करने के अगले दिन ही आरोपी घर से फरार होकर दिल्ली चले गया। तमाम साक्ष्यों को जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए यह बात कही कि उसने हत्या इसलिए की क्योंकि वह शराब पीने के लिए पानी बुजुर्ग महिला से मांग रहा था। पानी न मिलने पर उसने बुजुर्ग महिला को धक्का दे दिया और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

Exit mobile version