Apnu Uttarakhand

स्कूलों की मनमानी से तंग अभिभावक के लिए राहत की खबर,विभाग ने शिकायत के लिए नम्बर किया जारी

देहरादून। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 दिनांक 01.04.2024 से प्रारंभ हो चुका हैं। नवीन शिक्षा सत्र में निजी विद्यालयों, राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जनपद के अन्तर्गत नवीन शैक्षिक सत्र में विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश, शुल्क, पाठ्य-पुस्तक,स्कूल वैन, गणवेश, शुल्क, आर.टी.ई. से सम्बन्धित शिकायत (बच्चों के प्रवेश तथा अन्य) एवं विद्यालय से सम्बन्धित शिकायत आदि के निवारण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारीकार्यालय, देहरादून में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उक्त प्रकोष्ठ में जनपद देहरादून में विद्यालयों से सम्बन्धित उक्त शिकायतों के निवारण हेतु दूरभाष नं०- 0135-2787028 पर किसी भी कार्यदिवस में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन् 05:00 तक सम्पर्क स्थापित कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, साथ ही ई-मेल आई.डी. deo.dehradun.dir@gmail.com पर भी अपनी शिकायत प्रेषित कर सकते है।

Exit mobile version