Apnu Uttarakhand

कोविड महामारी के बाद स्कूल खुलने पर छात्रों में जबरदस्त उत्साह,खस्ता हाल हो चुके स्कूलों को भी चमचामने का छात्र कर रहे हैं काम

देहरादून। कोविड-19 महामारी के दौर के बाद उत्तराखंड में स्कूल कक्षा छठवीं से लेकर 12 तक पूरी तरीके से खुल चुके हैं। लेकिन स्कूल खुलने के बाद अब छात्रों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। छात्र जहां कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं,वहीं पूरी तन्मयता के साथ जो नुकसान छात्रों का कोई काल के दौरान हुआ है, उसकी भरपाई भी छात्रा स्कूल खुलने के बाद करना चाह रहे हैं। लेकिन इन सब पहलुओं के अलग को भी काल के बाद जब स्कूल खुले हैं तो स्कूलों की काफी खराब हालत भी इस दौरान देखने को मिली है लेकिन स्कूल को विद्या के मंदिर की तरह समझते हुए छात्र अपने स्कूल को सजाने संवारने का काम भी कर रहे हैं । कुछ इसी तरीके का नजारा अम्बावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवारी में देखने को मिल रहा है जहां छात्र पढ़ाई करने के साथ अपने स्कूल को सजाने संवारने का काम भी कर रहे हैं। स्कूल में फोर्थ क्लास का पद भी खाली चल रहा है, इसके बावजूद भी स्कूल को सजाने संवारने का पूरा काम छात्र ही कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र भट्ट का कहना है कोविड काल के बाद स्कूल खुलते ही उनके स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति छात्रों की देखने को मिल रही है साथ ही स्कूल के शिक्षकों का पूरा ध्यान इसी बात पर लगा हुआ है कि जो पढ़ाई का नुकसान छात्रों का हुआ है उसकी भरपाई की जाए साथ ही अच्छी बात यह है स्कूल के छात्रों में पढ़ाई को लेकर उत्साह देखने को मिला और स्कूल को सजोनी संवारने का काम जिस तरीके से छात्र कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है क्योंकि स्कूल को विद्या का मंदिर कहां जाता है और उस मंदिर को चमकानी का काम भी छात्र कर रहे हैं जिसमें शिक्षकों की तरफ से भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

Exit mobile version