Apnu Uttarakhand

होली के पर्व पर दिनेश चमोली के आवास पर दिखी धूम,लोककलाकारों ने बांधा समां

देहरादून। होली के अवसर पर हर साल समाजसेवी दिनेश चमोली के द्वारा अपने आवास पर अपनी सांस्कृतिक को बढ़ावा देते हुए होली का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस साल भी समाज सेवक दिनेश चमोली के मॉडल कॉलोनी स्थित आवास पर  होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवक उद्योगपति सुनील उनियाल,उत्तराखंड लोक गायक रेखा उनियाल द्वारा संगीतकार विनोद चौहान लोक गायक सौरभ मैथानी मंगलेश डंगवाल और आज उनकी टीमों ने होली के गीत गाए,साथ ही समाज सेवी चमोली ने बताया कि यहां कार्यक्रम हर साल होली में किया जाता है। होली का त्योहार आपसी भाईचारे का त्यौहार होता है जिसमें हर कोई अपनों के साथ होली का पर्व मनाना चाहता है। रंगों के त्यौहार के साथ होली आपस में मेल मिलाप कभी त्योहार है। इसलिए वह सालों से हर वर्ष अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिसमें उत्तराखंड संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है यानी की गढ़वाल की जो परंपरा होली को लेकर रही है उसी के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,इस बार होली के कार्यक्रम में मंगलेश डंगवाल ने  होली के गीतों पर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया और वही सौरभ मैठाणी,रेखा उनियाल के गीतों पर लोगों को झूमने पर पर मजबूर कर दिया। दिनेश चमोली के यहां पर परिवार के सदस्य सरिता चमोली इशिता चमोली और अनिकेत चमोली के मॉडल कॉलोनी स्थिति आरा घर में होली दहन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। होली के कार्यक्रम के दिन अपने घर पर आए सभी अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी महानुभावों का दिनेश चमोली ने आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version