Apnu Uttarakhand

नई शिक्षा नीति पर कल होगा मंथन,कैबिनेट में आएगा नई शिक्षा नीति का प्रस्ताव

देहरादून। केंद्र की मोदी सरकार के द्धारा 34 साल के बाद लाइ्र्र गई नई शिक्षा नीति पर अब राज्य अपने प्रदेशों में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर मंथन करने लग गए है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग भी नई शिक्षा नीति पर मंथन करने लग गया है। वहीं कल शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय नई शिक्षा नीति पर मंथन शिक्षा विभाग के अधिकारियों से करेंगे। राजीव गांधी नवोदय विद्याालय स्थित वर्चवल क्लास रूम के स्टूडियों से शिक्षा मंत्री अधिकारियों के साथ नई शिक्षा नीति पर चर्चा करने के साथ संवाद करेंगे।

कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा विभाग में मंथन करने के बाद नई शिक्षा नीति के पहलुओं को शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति को उत्तराखंड में लागू करने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में लाएगा। कैबिनेट में मुहर लगने के बाद उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल जाएंगी।

शिक्षा मंत्री नई शिक्षा नीति को बता चुके है ऐतिहासिक

नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिलने पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को बधाई दी है। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि आरटीई के का दायर नई शिक्षा नीति बढ़ते हुए 8 की जगह 12 तक किया गया है जो एक ऐतिहासिक कदम है इससे गरीब बच्चों को 12 तक ही निशुःल्क शिक्षा मिल पाएंगी। वहीं 10 वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त कर 12 में ही बोर्ड परीक्षा करने का निर्णय भी सरहानीय है। प्री प्राईमरी शिक्षा को शिक्षा नीति में मजबूत करने को लेकर जो कदम उठाया गया है, वह भी एक अच्छी पहल है।

Exit mobile version