Apnu Uttarakhand

गैरसैंण के लिए आजादी की वर्षगांठ इस बार होगी खास,सीएम ने किया ऐलान ग्रीष्मकालीन राजधानी से करेंगे कई घोषणाएं

देहरादून । गैरसैंण के लिए कल का दिन खास होने वाले है,जी हां उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार 15 अगस्त को आजादी की वर्षगांठ गैरसैंण में खास अंदाज में मनाई जाएगी,कल गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री तिरंगा फहराएंगे,खास बात ये है कि मुख्यमंत्री कल रात्रि विश्राम आजादी की वर्षगांठ पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में ही करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कल वह गैरसैंण में तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में जहां शामिल होंगे वही गैरसैंण को लेकर घोषणाएं भी की जाएंगी । वहीं मुख्यमंत्री गैरसैंण में कोरोना वरियर्स को भी सम्मानित करेंगे । अब जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्यमंत्री ग़ैरसैण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है। तो स्थानीय स्तर पर भी ग़ैरसैण के विकास की उम्मीद जगने लगी है। 15 अगस्त को ग़ैरसैण में रात्री विश्राम के बाद 16 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री रावत दूधातोली ट्रैक पर 7 किलोमीटर पैदल चलकर, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल पहुंचकर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर मालार्पण करेंगे ।

Exit mobile version